सड़क हादसे में युवक की मौत।
इंदौर ।
शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित रालामंडल चौराहा बाईपास पर हुए सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान हर्ष कुमार (22) निवासी इंदौर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि चालक रालामंडल बाईपास चौराहे से गुजर रहा था।
इसी दौरान ट्रक मांग आरजे 01 जीसी 9524 तेज गति से ट्रक चलाकर लापरवाही पूर्वक कार चालक को ओवर टेक किया गया तथा उसकी गाड़ी के आगे आगे ब्रेक लगा दिए। जिससे कार ट्रक में घुस गई ।उक्त घटना में घायल हुए चालक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।ट्रक चालक के खिलाफ वाहन नंबरों के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है तथा उसकी तलाश कर रही है।