इंदौर से कांग्रेस नेता कमलेश खंडेलवाल के भाई अरुण खंडेलवाल का आज अकस्मिक निधन हो गया। इस खबर से खंडेलवाल परिवार में शोक की लहर दौड़ गई ।दरअसल अरुण भाई सहज व्यक्तित्व के धनी थे ।उनकी मिल अंसारी और लोगों की मदद करने की आदत ने उन्हें समाज में एक अलग ही मुकाम दिलाया था। अरुण भाई के निधन पर कांग्रेस पार्टी खंडेलवाल समाज और शहर के अन्य वर्गों में शोक की लहर है ।सभी ने अपनी शोक संवेदना है खंडेलवाल परिवार के लिए व्यक्त की है।
		
ePaper मध्य प्रदेश पोर्टल. ePaper मध्य प्रदेश