Breaking News

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई।

.

बैठक में जल्द ही 50 नई इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने का फैसला लिया गया। साथ ही इंदौर से कई शहरों के लिए एसी बसें भी चलेंगी। यह भी निर्णय लिया गया है कि डबल डेकर बसें खरीदी जाएंगी और महिलाओं को रक्षाबंधन पर फ्री यात्रा मिलेगी।

जल्द शुरू होंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, 150 और बसें मिलेंगी केंद्र से

इसी महीने 50 नई इलेक्ट्रिक बसें इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगी।

केंद्र सरकार की पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत 150 और इलेक्ट्रिक बसें पहले चरण में मिलेंगी।

इन बसों के लिए नायता मुंडला और देवास नाका पर दो इलेक्ट्रिक बस डिपो बनाए जाएंगे, जिसकी फंडिंग केंद्र और राज्य सरकार करेंगी।

इंटरसिटी रूट्स पर शुरू होंगी इलेक्ट्रिक और एसी लग्जरी बसें

इंदौर से इन शहरों के लिए 26 इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द शुरू होगा।

उज्जैन, भोपाल, खरगोन, सेंधवा, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, धार-मांडव, महेश्वर
इन सभी बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बसों में एसी और अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए सभी शहर बसों में नि:शुल्क यात्रा की घोषणा की है। वहीं, AC बसें और नए रूट्स के लिए भी पूर्व में पूरी हुई टेंडर प्रक्रिया के आधार पर इन रूट्स पर जल्द AC बसें चलेंगी।

About adminraj

Check Also

भोपाल बन रहा देश का टैक हब, युवाओं के कॅरियर को मिलेगी नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अब नवाचार का …

Contact Us