इंदौर ।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा रामनवमी के दिन हुई मंदिर दुर्घटना के बाद पुरे दिन और सारी रात घटना स्थल पर मौजूद रहे। सुबह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण कार्यक्रम में भी शामिल रहे। राहत कार्य की समाप्ति के बाद वे आज मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित साक्षात्कार में शामिल हुए। साक्षात्कार स्थगित नहीं किया। उन्होंने साक्षात्कार लेने की प्रक्रिया में शामिल होकर चयन प्रक्रिया पूर्ण कराई।
।
संभागायुक्त कार्यालय में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विभिन्न विभागों में संकाय सदस्यों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आयुक्त इंदौर संभाग डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में साक्षात्कार आयोजित किये गये। महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्षात्कार उपरांत एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजी, सर्जिकल गेस्ट्रो एंट्रोलाजी, हेड एंड नेक सर्जरी विभागो में नौ संकाय सदस्यों का चयन किया गया है। इसके अलावा नवनिर्मित गठित विभाग इमरजेंसी मेडिसिन में भी एक सह प्राध्यापक का चयन किया गया। साक्षात्कार में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ, अधिष्ठाता के अतिरिक्त राज्य शासन व संचालक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।