इच्छुक महिलाएं 20 अप्रैल तक कर सकेंगी आवेदन
इंदौर ।
इन्दौर शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 279 आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवेदन पत्र मंगाए जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। इच्छुक महिलाएं 20 अप्रैल तक अपने आवेदन कर सकेंगी। यह भर्ती राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न वार्डो के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संपादन के लिए की जारी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के चयन हेतु महिलाओं का संबंधित वार्ड में विगत 6 माह का निवासी होना आवश्यक है। उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का विवाहित महिला होना आवश्यक है। तलाकशुदा, परित्यकता, विधवा महिला को वरियता दी जायेगी। शैक्षणिक योग्यता- न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। ए.एन.एम. प्रशिक्षण उत्तीर्ण, महिला आरोग्य समिति की सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिला को चयन हेतु प्राथमिकता दी जायेगी।
आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न की जाना आवश्यक होगी। जिनमें निवास संबंधी प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र/राशन कार्ड की प्रति / बीपीएल कार्ड/आधार कार्ड / वोटर आई.डी/ बैंक पास बुक), शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विधवा/तलाकशुदा होने की स्थिति में प्रासंगिक दस्तावेज तथा अनुभव हेतु संस्था / समिति द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र शामिल हैं।
आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अधिक जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की शाखा (डीपीएमयू) एम.टी.एच. कम्पाउण्ड पालिका प्लाजा फेस-2 तृ़तीय तल एवं नजदीकी आंगनवाडी केन्द्र / शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक जिला इन्दौर से प्राप्त की जा सकती है। इन्दौर जिले में 279 शहरी आशा कार्यकर्ता के पद रिक्त है। आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इन्दौर में जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2023 है।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …