प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही स्टूडेंट्स ने ज्वाइन करी पुलिस की भी क्लास।
इंदौर ।पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस की टीम आईएएस कोचिंग इंस्टिट्यूट भंवरकुआं इंदौर में पहुंचे। और यहां यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को साइबर अपराध और नशे से दूर रहने का पाठ पढ़ाया।
पुलिस टीम ने कोचिंग संस्थान में उपस्थित लगभग 200 छात्र छात्राओं को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया और सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक उपयोग करने और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करने के संबंध में समझाइश दी गई।
साथ ही सभी को नशे व मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी देकर नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।