Breaking News

वह लड़की अपने घर से क्यों भागी ? हाईकोर्ट ने मामले की जांच कर उसके अधिकारों की रक्षा किस मामले में करने के लिए कहा ? कौन है जो उसे बेचना चाहते हैं ?

धार जिले के बदनावर रहने वाली 21 वर्षीय एक युवती अपना घर छोड़कर इसलिए भाग गई क्योंकि उसके घर वाले उसकी जबरदस्ती शादी कराना चाहते थे। यही नहीं युवती का यह भी आरोप है कि उसके घर वालों ने शादी के बदले में उसे बेचने की योजना घड़ी थी। जबकि युवती पढ़-लिखकर पुलिस में भर्ती होना चाहती है। वह पुलिस की एक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। इसलिए युवती ने समाज परिवार की परवाह किए बिना अपने घर परिवार को छोड़ दिया और अपने एक अन्य परिचित के यहां चली गई।

बात यहां खत्म नहीं हुई युवती का आरोप है कि उसके परिजन इंदौर में रहने वाले स्थानीय रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसे ढूंढ रहे हैं। उसने हाई कोर्ट से गुहार लगाई हैं कि इससे उसकी जान को भी खतरा बना है। जिसको लेकर युवती ने अधिवक्ता आकाश शर्मा के माध्यम से इंदौर हाई कोर्ट खंड पीठ में प्रोटेक्शन पिटिशन लगाई है ।इसमें उसने अपने लिए सुरक्षा की मांग की । जिस पर जस्टिस सुजॉय पाल ने गृहमंत्री, प्रमुख सचिव और पुलिस सहित अन्य को निर्देशित किया है कि युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाए और उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाए। फिलहाल इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 19 अप्रैल नियत की गई है।

About mp01admin

Check Also

बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ Samsung का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, न्यू स्टाइलिश लुक के साथ दे रहा प्रीमियम फीचर्स

Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच की Full HD+ sAMOLED स्क्रीन दी गई है, जो …

Contact Us