करोड़ों का डोनेशन दिलाने का लालच देकर ठगे 6 लाख।
इंदौर ।शहर में जालसाज और ठग नित्य नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया। जहां लोगों की मदद करने वाले एक एनजीओ को ₹23 करोड़ डोनेशन दिलाने के नाम पर ₹6 लाख की ठगी का शिकार बनाया गया।
कनाडिया पुलिस के मुताबिक सुधीर तिवारी पिता राजेंद्र तिवारी (58) निवासी कालिंदी मिटाउन बाईपास पर शिकायत दर्ज कराई गई है कि वह करुणामय हेल्पिंग हेड फाउंडेशन नाम का एनजीओ संचालित करते हैं। पिछले दिनों उनकी मुलाकात दिलीप ओझा, मोनिका और हरप्रीत से हुई थी। जिन्होंने उन्हें उक्त एनजीओ में ₹23 करोड़ डोनेशन दिलाने का झांसा दिया। जिसके एवज में आरोपी द्वारा पीड़ित पक्ष से ₹6 लाख की मांग की गई। पीड़ित पक्ष आरोपियों के झांसे में आ गया और 23 करोड़ दान के लालच में उक्त रकम दे बैठा, लेकिन जब पीड़ित द्वारा उक्त रकम वापस मांगी गई और दान की रकम भी उसे नहीं मिली तो आरोपियों ने उसे उक्त रकम देने से मना कर दिया तथा उसे जान से मारने की धमकी दी । उक्त शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है तथा आरोपियों की तलाश कर रही है।