
WhatsApp में चैट के अलावा भी कई फीचर्स का यूज हम कर सकते हैं. इससे पहले चैटिंग के लिए बनाया गया था. अब इसे पेमेंट करने में भी यूज किया जाता है. इससे आप किसी यूजर्स को अपना लोकेशन भी सेंड कर सकते हैं.
अभी हाल ही में WhatsApp काफी विवाद में रहा है. विवाद का कारण इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी है. काफी विवाद के बावजूद ये काफी लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इसका यूज काफी लोग करते हैं. इसमें ढेरों नए फीचर्स ऐड किए गए हैं.
पिछले साल इसमें ग्रुप कॉल में लोगों की लिमिट बढ़ा दी गई थी. इस साल भी कई फीचर्स में हमें इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकते हैं. इस साल यानी 2021 में भी हमें कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. यहां आपको कुछ ऐसे फीचर्स की लिस्ट बता रहे हैं जो हमें इस साल देखने को मिल सकते हैं.
वॉयस मैसेज के लिए प्लेबैक स्पीड
WhatsApp इस फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स वॉयस मैसेज को तीन अलग-अलग स्पीड पर सुन सकेंगे. इसमें 1.0x, 1.5x, 2.0x स्पीड ऑप्शन दिए जाएंगे. इस फीचर को अभी तक WhatsApp बीटा वर्जन के लिए जारी नहीं किया गया है.
मल्टीपल लॉगिन
WhatsApp यूजर्स एकसाथ कई डिवाइस में लॉगिन कर पाएंगे. कंपनी इस नए फीचर पर काम कर रही है. ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. इसे पिछले साल बीटा वर्जन में देखा गया था. अभी तक साफ नहीं किन फीचर्स को वॉट्सऐप इस साल लॉन्च करेगा.