संस्था ने दर्ज कराई धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अवैध लाभ अर्जित करने की शिकायत ।
इंदौर शहर के एरोड्रम थाना स्थित ग्रह निर्माण संस्था के भूखंड अवैध रूप से अपने नाम करवा कर बेचने का एक मामला सामने आया है ।जिसमें संस्था द्वारा शिकायत करने पर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित जयशंकर मिश्रा 76 निवासी एरोड्रम द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है की संस्था का भूखंड क्रमांक 45 जिसकी रजिस्ट्री अनआवेदक विजय उर्फ बाबा पवार को बैंक गारंटी के लिए दी गई थी। जिसे विजय उर्फ बाबा पवार द्वारा मूल रजिस्ट्री को वापस ना करते हुए उसे धोखे से अपने नाम हस्तांतरित करवा लिया। तथा इसके बाद विजय द्वारा उक्त रजिस्ट्री अलग-अलग लोगों को विक्रय कर दी गई और इससे अवैध धन लाभ अर्जित किया गया ।संस्था की शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच की गई जिसमें भूखंड क्रमांक 45 रुकमणी नगर छोटा बांगड़दा पर हुए इस धोखाधड़ी से जुड़े साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने आरोपी विजय उर्फ बाबा पवार पिता नाथू लाल पंवार निवासी रुकमणी नगर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है तथा उसकी तलाश कर रही है।