इंदौर में बड़े दहेज प्रताड़ना के मामले।
इंदौर ।शहर में दहेज प्रताड़ना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। जहां पिछले 24 घंटों में पांच दहेज प्रताड़ना के मामले सामने आए ।जिसमें पति और ससुराल पक्ष द्वारा महिलाओं के साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने के आरोप हैं ।
तेजाजी नगर क्षेत्र में श्वेता पटेल पति आदित्य नाथ निवासी आनंद नगर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि पति आदित्यनाथ एवं ससुराल पक्ष के अन्य लोगों द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी ।
वही राऊ क्षेत्र की रहने वाली कविता पाटीदार पति रवि पाटीदार द्वारा पति रवि पाटीदार तथा सास-ससुर व अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ पारिवारिक बातें को लेकर ताने देना तथा मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई गई है ।
वही तीसरी घटना भवरकुआं थाना क्षेत्र की है ।जहां संध्या कनाडिया पति नमन कनाडिया निवासी भवारकुआ द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनके पति द्वारा उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। जिसमें सास-ससुर भी शामिल हैं । पुलिस द्वारा उक्त मामले में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा कायम किया है।
वही महिला थाना द्वारा कशिश पति अनिल राजानी निवासी फिनिक्स टाउनशिप द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनके पति सास ससुर द्वारा मामूली बातों को लेकर उन्हें आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस से आहत होकर महिला ने दहेज प्रताड़ना तथा अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कराया है।
गौरतलब है कि सभी मामलों में शारीरिक मानसिक बातों सामने आई है। जिसमें मामूली बात को लेकर महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने सभी मामलों में संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है तथा अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दे रही है।