महिला को दो आरोपियों ने बहला-फुसलाकर लिया झांसे में।
इंदौर ।शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक महिला को दो व्यक्तियों द्वारा कंपनी रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगा दिया गया।
संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक रीना पटेल निवासी इंदौर निवासी इंदौर की शिकायत पर आरोपी सौरभ भटनागर निवासी एलआईजी कॉलोनी तथा प्रकाश गोयल निवासी श्रीनगर कॉलोनी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने आरोप लगाया है कि दोनों आरोपी द्वारा उसे बहला-फुसलाकर कंपनी रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर ₹25 लाख ले लिए गए ।उक्त घटना वर्ष 2021 में गठित हुई। महिला द्वारा जब आरोपियों से कंपनी रजिस्ट्रेशन के संबंध में पूछा गया तो ना तो उन्होंने महिला का कंपनी पंजीयन करवाया और ना ही उसकी रकम वापस लौटाई। जिस पर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है तथा आरोपियों की तलाश कर रही है।