पिकअप वाहन चालक की आंख में मिर्ची झोंक दिया लूट की घटना को अंजाम।
इंदौर ।शहर में वैसे तो लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही लेकिन लसुड़िया क्षेत्र में हुई लूट
घटना निश्चित रूप से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली है ।जहां लसूड़िया मोरी क्षेत्र के चोइथराम स्कूल के पास दिनदहाड़े चार नकाबपोश बदमाशों ने पिकअप चालक के रुपए से भरा बैग छीन लिया। जिसमें पोने दो लाख रुपए का कलेक्शन मौजूद था। उक्त व्यक्ति ने अपने पैसे को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाशों ने पहले उसकी आंखों में मिर्ची झोंक और फिर बैग के साथ उसे घसीटते हुए दूर तक ले गए।
लसूडिया पुलिस के मुताबिक मुन्ना चौहान पिता कृष्णा चौहान (28) बजरंग नगर लसूडिया मोरी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि वह अपने पिकअप वाहन से चोइथराम स्कूल के पास लसूडिया मोरी पर मौजूद था। जहां एक नकाबपोश बदमाश उसके पास आया और कहा कि वाहन में क्यों बैठे हो और उसे वहां से उतरने के लिए कहा। पिकअप चालक ने जब इस बात का विरोध किया तो नकाबपोश बदमाश ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी। इसी दौरान उसके पास मौजूद उसके साथी भी वहां आ गए और पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए उसका बैग छीनने लगे । पुलिस ने बैग नहीं दिया तो आरोपी द्वारा उसे घसीट कर ले जाया गया। अपनी जान के डर से पीड़ित ने बैग छोड़ दिया और आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने उक्त शिकायत पर चारों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा कायम किया है तथा उनकी तलाश कर रही है।