निगम से तलघर का कराया भराव, खुद के नाम कराया नामांतरण।
इंदौर ।शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें बिनोवा नगर तिलक नगर मेन रोड के एक बेशकीमती प्लॉट की रजिस्ट्री से छेड़छाड़ कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उक्त संपत्ति को फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिया गया।
पुलिस के मुताबिक आवेदक गुरु कृपाल सिंह निवासी तिलक नगर की शिकायत पर सनी व्यास, सीमा व्यास, अभिषेक व्यास सभी निवासी विनोवा नगर द्वारा वर्ष 2018 में विनोवा नगर तिलक नगर मेन रोड स्थित 6 बिनोवा नगर प्लॉट रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार करवा करवाए गए। उक्त दस्तावेजों के आधार पर घर की तल मंजिल पर नगर निगम से भराव करवाया गया तथा तल मंजिल का नामांतरण स्वय के नाम पर करवा लिया गया। आवेदक की शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच में तथ्य सही पाए गए। जिसको लेकर सभी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज तैयार करने जैसी धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।