कोरोना महामारी में जहां संक्रमण को रोकने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत रेमडेसिवीर इंजेक्शन की महसूस हो रही है। उसे पूरा करने में सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में एक बार फिर स्टेट प्लेन और हेलीकॉप्टर के जरिए पर एंड सिमर इंजेक्शन की बड़ी खेर इंदौर पहुंची और यहां से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भेजी गई।

दरअसल इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 125 बॉक्स में कुल 12 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन है । जिनमें से चौपर के माध्यम से 25 बॉक्स भोपाल, 4 होशंगाबाद और 5 सागर पहुंचाए गए। इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 10 बॉक्स ग्वालियर, 01 चंबल, 04 रीवा, 03 शहडोल और 21 जबलपुर पहुंचाये गए। रोड के माध्यम से 14 बॉक्स उज्जैन पहुंचाए जाएंगे और 38 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे।
ePaper मध्य प्रदेश पोर्टल. ePaper मध्य प्रदेश