इंदौर । शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक अलग ही तरह का मामला प्रकाश में आया है। जहां व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि वह महालक्ष्मी मंदिर में प्रसाद वितरण करता है तथा प्रसाद वर्ग विशेष के एक अन्य व्यक्ति को देता है तो वह प्रसाद लेने से इनकार कर रहा था तथा द्वारा दूसरों को भी प्रसाद लेने से मना कर रहा था।
लसूडिया पुलिस के मुताबिक आवेदक अखिलेश सिंह चौहान पिता राजेंद्र सिंह निवासी लसूडिया द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनकी महालक्ष्मी मंदिर के पास दुकान है। जहां वह हर पूर्णिमा पर प्रसाद वितरण करने जाते हैं। उनका किराएदार कासिम कुरेशी जिसे वह प्रसाद देते हैं। उसे लेने से इनकार कर रहा था तथा अन्य लोगों को भी प्रसाद लेने से मना कर रहा था। इस पर पीड़ित द्वारा विरोध किया आरोपी द्वारा उसे अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी गई ।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है तथा अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दे रही है।