Breaking News
Home / इंदौर / एमपी में चढ़ेगा पारा, बढ़ेगी गर्मी, लेकिन राते होगी राहत भरी।

एमपी में चढ़ेगा पारा, बढ़ेगी गर्मी, लेकिन राते होगी राहत भरी।

एमपी में भी अब गर्मी का प्रकोप लोगों को परेशान कर सकता है। मौसम विभाग के ताजा आकड़ो पर नजर डाले तो भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में सबसे ज्यादा पारा लुढ़का है। इंदौर और पचमढ़ी में रात का पारा 2 डिग्री चढ़ गया। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अगले दो दिन तक इसी तरह मौसम बना रहेगा। दिन में हल्की गर्मी बढ़ेगी। बादल छटने के कारण रात का पारा कुछ और लुढ़ेकगा। तीन दिन तक इसी तरह दिन में गर्मी सताएगी, जबकि रात राहत भरी रहेंगी।

पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में बादल छाने से दिन और रात में गर्मी से कुछ राहत है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में दो सिस्टम बने हुए थे। इधर अरब सागर से नमी आने के कारण बादल छाने से गर्मी पर कुछ ब्रेक लग गया। हालांकि इंदौर और पचमढ़ी जैसे इलाकों में बादल छाने के कारण तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी गई। इधर बादल छंटने से ग्वालियर, भोपाल, दतिया, होशंगाबाद, राजगढ़, जबलपुर, दमोह, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सीधी और टीकमगढ़ समेत अन्य इलाकों में कहीं-कहीं तापमान में काफी गिरावट रही। लेकिन आने वाले दिनों पर पारा चढ़ने के आसार साफ दिखाई दे रहे है।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *