इंदौर ।क्राइम ब्रांच द्वारा एक महिला की शिकायत पर कुछ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है ।क्राइम ब्रांच के मुताबिक उक्त आरोपियों ने महिला का उसकी इजाजत के बिना फोटो व्हाट्सएप नंबर पर इस्तेमाल किया तथा उस फोटो के माध्यम से कई लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया।
। क्राइम ब्रांच के मुताबिक निमिषा गोहर निवासी रेसिडेंसी एरिया द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके फोटो का गलत इस्तेमाल कर आरोपी आशीष निवासी मानवता नगर द्वारा व्हाट्सएप आईडी पर महिला की इजाजत के बिना उनका फोटो लगाया गया तथा उक्त फोटो के माध्यम से कई लोगों से धोखाधड़ी की गई, धोखाधड़ी ऑनलाइन की गई जिस पर से क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है तथा उसकी तलाश कर रही है।