Breaking News
Home / इंदौर / अब फर्नीचर कारखाने पहुंची साइबर जागरूक टीम।

अब फर्नीचर कारखाने पहुंची साइबर जागरूक टीम।

फर्नीचर कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी को किया जागरूक।

इंदौर। जिस तरह फर्नीचर के काम में छोटी-बड़ी बातों का ध्यान रखा जाता है। उसी तरह साइबर अपराध को लेकर भी जागरूक रहना चाहिए। यह बात साइबर पुलिस टीम द्वारा फर्नीचर कारखाने के कर्मचारियों को जागरूकता के तौर पर बताई ।

दरअसल इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस टीम उद्योग नगर नेमावर रोड इंदौर स्थित सेटिस्फेक्शन फर्नीचर और फैंसी फर्नीचर फैक्ट्री में पहुंची।
पुलिस टीम ने उक्त फैक्ट्री में काम करने वाले महिला एवं पुरुष कर्मचारियों को वर्तमान समय के साइबर अपराधों व ऑनलाइन फ्रॉड के तरीको तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया और सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक उपयोग करने और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करने के संबंध में समझाइश दी गई और उन्हें इंदौर पुलिस की विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों के बारें में भी कराया अवगत।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *