इंदौर । हीरो और एक्टिवा कंपनी के स्टीकर लगाकर नकली ऑयल बेचने के मामले में पुलिस द्वारा धोखाधड़ी की धाराओं में कार्यवाही की गई है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित यशराज सिंह तोमर पिता उमेद सिंह 23 द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई के प्लॉट नंबर 18 खंडेलवाल कंपाउंड उद्योग नगर में हीरो एवम एक्टिव कंपनी के स्टीकर लगाकर नकली ऑयल बेचा जा रहा था। जो कि कॉपीराइट शर्तों का उल्लंघन है साथ ही ग्राहकों के साथ उक्त ऑयल के माध्यम से धोखाधड़ी की जा रही है ।जांच उपरांत पुलिस ने उक्त मामले में रघु पिता रमेश खंडेलवाल तथा महेश पिता मोहनलाल वैष्णव दोनों निवासी इंदौर को हिरासत में लिया तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपी राइट एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की है।