पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला।
इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में कृषि भूमि का विक्रय कर 30 सालों तक उसकी रजिस्ट्री विक्रेता पक्ष के नाम ना करने पर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक राजेंद्र कुमार पिता प्रेम नारायण ताम्रकार निवासी अमितेश नगर द्वारा शिकायत कराई गई कि उनकी बिचोली हप्सी गांव की कृषि भूमि का सौदा रमेश पाटीदार, लोकेश पाटीदार तथा मनोज पाटीदार निवासी सोसाइटी भवन वाली गली खजराना से हुआ था। सौदा के दौरान विक्रय पत्र पर दस्तखत करने के साथ आरोपी द्वारा पीड़ित से ₹8,35,000/ लिए गए इसके उपरांत ना तो रजिस्ट्री की गई और ना ही उक्त रकम पीड़ित को वापस की गई। उक्त सौदा वर्ष 1996 में हुआ था ।पुलिस द्वारा मामले की जांच के उपरांत सभी आरोपी खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है तथा उनकी तलाश कर रही है।