इंदौर उर्वरक के अवैध भंडारण के मामले में खेतान केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड के लसूड़िया स्थित गोडाउन पर कार्यवाही का मामला सामने आया है।
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मैसर्स खेतान केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड लसूडिया मोरी देवास नाके के गोडाउन पर टीम द्वारा जांच की गई ।जहां 20 से 34 मेट्रिक टन कृषि उर्वरक की मात्रा मिली। जिसके दस्तावेज मांगने पर खेतान केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा मुहैया नहीं कराए गए कृषि किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी द्वारा उक्त मामले में धारा 35 उर्वरक नियंत्रण आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत खेतान केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उक्त 35 टन कृषि उर्वरक को जप्त कर लिया गया है।