Madhya pradesh में आक्सीजन की कमी से निपटने में वायुसेना की मदद ली जा रही है। शुक्रवार को वायुसेना का सी 17 विमान देवी अहिल्याबाई होलकर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां से खाली टैंकर लेकर विमान जाम नगर जाएगा। जहां से टैंकर आक्सीजन लेकर सड़क मार्ग से वापस आएंगे। बताया जाता है कि प्रक्रिया के दौरान टैंकर अटक गया। टैंकर का पिछला हिस्सा फंस गया।

वहीं विमान का हिस्सा भी टूट गया। समय बचाने आया भारतीय वायुसेना का विशेष विमान 3 घंटे से यहीं अटका हुआ रहा। टैंकर का ड्राइवर बोल रहा है ख़ाली टैंकर 10/12 घंटा में तो मैं ही ले जाऊँगा। आने में दिक्कत है। जाने में नहीं। टैंकर को खासी मशक्कत के बाद अंदर रखा गया।