पुलिस जांच में हुआ खुलासा, पिता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी, कूट रचित, दस्तावेज तैयार करने का मामला।
इंदौर ।पिता द्वारा लोन लेने के लिए बेटे के फर्जी हस्ताक्षर कर शपथ पत्र नगर निगम में लगाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया है।
भवरकुआ पुलिस के मुताबिक आवेदक रमाकांत सिलावट पिता लक्ष्मीनारायण सिलावट निवासी मनीष बाग कॉलोनी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर लोन के लिए शपथ पत्र नगर निगम में लगाया गया है ।जो कि लक्ष्मीनारायण सिलावट निवासी मनीष बाग कॉलोनी द्वारा दिया गया था। पुलिस ने उक्त शिकायत पर पीड़ित के हस्ताक्षर जांच के लिए भोपाल लैब भेजे। जहा से आई रिपोर्ट के उपरांत पुलिस द्वारा पिता पर फर्जी हस्ताक्षर और कूट, रचित, दस्तावेज तैयार कर लोन लेने के मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश कर रही है।