इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित नंदा नगर स्टेडियम ग्राउंड के पास एक सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें चोर सोने-चांदी के जेवरात नकदी सहित लाखों रुपए का माल ले उड़े ।
पुलिस के मुताबिक राजेंद्र सिंह पिता रणजीत सिंह अटल निवासी नंदा नगर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है । वह किसी काम के सिलसिले में बाहर गए थे ।इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए का माल चोरी कर ले गए ।पुलिस ने उक्त मामले में चोरी का मुकदमा कायम किया था आरोपियों की तलाश कर रही है।