इंदौर ।शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र स्थित शालीमार कैंपस के पास डिलीवरी बॉय से लूट का मामला सामने आया है ।जिसमें चार अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस के मुताबिक फेजान पिता अब्दुल करीम निवासी आजाद नगर द्वारा डिलीवरी का सामान शालीमार कैंपस वाली रोड तिलक नगर लेकर जा रहा था। इसी दौरान दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर आए चार अज्ञात बदमाशों ने उसका रास्ता रोका तथा उसे अडी बाजी कर धमकाने लगे कि वह मोटरसाइकिल ठीक से नहीं चला रहा। इस पर से हुए विवाद में दो बदमाश पीड़ित के पास पहुंचे तथा उसका मोबाइल छीन लिया। वहीं एक अन्य बदमाश ने उसकी कमर में चाकू अढ़ाकर, उसके डिलीवरी पार्सल, जिसमें करीब 28 पार्सल रखे थे का बैग छीन लिया ।पीड़ित ने जब विरोध किया तो आरोपी द्वारा उसे चाकू की नोक पर मौत का भय दिखाया गया । तथा मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले में अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ लूट का मुकदमा कायम किया है तथा उनकी तलाश कर रही है।