Breaking News

अब नहीं लगेंगी ऑनलाइन क्लासेस ! समस्त स्कूल संचालक सावधान शिवराज सरकार का छात्रों के हित में बड़ा फैसला,

इनमें CBSE, ICSE, माध्यमिक शिक्षा मण्डल व अन्य किसी बोर्ड से संबंधित स्कूलों को भी शामिल किया गया है.

भोपालः
कोरोना महामारी के बीच मध्य प्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग (School Education Department, MP) ने बड़ा फैसला लिया.

राज्य में कक्षा 1 से 9वीं व 11वीं की संचालित हो रहीं ऑनलाइन कक्षाओं को रद्द कर दिया गया. कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं की कक्षाएं नियमित रूप से ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित होंगी.

सरकारी व प्राइवेट सभी स्कूलों के लिए फैसला
प्रदेश सरकार ने कुछ दिनों पहले ही फैसला लेते हुए 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आगामी आदेश तक निरस्त की थीं.

वहीं अब फैसला लिया कि प्रदेश की सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में संचालित ऑनलाइन कक्षाएं अब नहीं होंगी. इनमें CBSE, ICSE, माध्यमिक शिक्षा मण्डल व अन्य किसी बोर्ड से संबंधित स्कूलों को भी शामिल किया गया है.

मई माह के लिए हुआ निर्णय

यह निर्णय 1 मई 2021 से 31 मई 2021 तक के लिए लिया गया. इसमें कक्षा 10वीं व 12वीं को छूट दी गई. बताया गया है कि बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं के लिए यह निर्णय है.

विभाग की ओर से बताया गया कि कोरोना महामारी काल में विद्यार्थियों में भय एवं तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है. इसी कारण स्कूलों में संचालित तमाम ऑनलाइन कक्षाओं को निरस्त किया जाता है.

About adminraj

Check Also

बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ Samsung का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, न्यू स्टाइलिश लुक के साथ दे रहा प्रीमियम फीचर्स

Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच की Full HD+ sAMOLED स्क्रीन दी गई है, जो …

Contact Us