Breaking News
Home / इंदौर / सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया की भूमि क्रय विक्रय को लेकर हुई 20 करोड़ की धोखाधड़ी।

सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया की भूमि क्रय विक्रय को लेकर हुई 20 करोड़ की धोखाधड़ी।

इंदौर ।शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जाखिया के अंतर्गत आने वाली इंडस्ट्रियल एरिया की बेशकीमती जमीन के क्रय विक्रय को लेकर मुंबई की कंपनी द्वारा 20 करोड़ की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने उक्त मामले में प्रिसिजन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक मंडल के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक प्रयंक जैन पिता रमेश चंद्र जैन निवासी स्कीम नंबर 114 द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है ग्राम जाखिया सर्वे की 1.242 हेक्टर जमीन के क्रय विक्रय को लेकर प्रीसीजन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के संचालक मंडल घनश्याम ,देवेंद्र, नीरज ठक्कर निवासी वर्ली मुंबई द्वारा उक्त जमीन को बंधन मुक्त बताते हुए पीड़ित को 20 करोड़ दो लाख में बेच दी गई ।पीड़ित द्वारा जानकारी निकालने पर पता चला कि उक्त भूमि पूर्व से ही एचडीएफसी बैंक मुंबई शाखा में ऋण लेकर बंधक रखी हुई है। जिस पर से पीड़ित को आरोपी द्वारा बंधक रखी हुई जमीन की रजिस्ट्री भी कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। पुलिस ने उक्त मामले में कंपनी के संचालक मंडल के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया तथा उनकी तलाश कर रही है।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *