इंदौर ।शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में फर्म का फर्जी वीडियो बनाकर बदनाम करने के नाम पर ₹20 लाख की अवैध वसूली का मामला सामने आया है ।पुलिस के मुताबिक राजेश पिता गंगाराम साहू 48 निवासी महालक्ष्मी नगर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनकी प्लॉट नंबर 77 स्कीम नंबर 53 विजय नगर स्थित फार्म पर आरोपी राजू यादव तथा राकेश यादव निवासी कृष्ण बाग कॉलोनी पहुंचे तथा फर्म का फर्जी वीडियो बनाया और उसे बदनाम करने की बात को लेकर पीड़ित से 20 लाख रुपए की अनैतिक मांग की गई । पीड़ित द्वारा उक्त मामले की जानकारी पुलिस में दी गई। जांच उपरांत पुलिस ने दोनों आरोपी खिलाफ ब्लैक मेलिंग सहित अन्य धाराओं में मुकदमा कायम किया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
Home / इंदौर / फर्म का फर्जी वीडियो बनाकर बदनाम करने के नाम पर 20 लाख रुपए मांगे, पुलिस ने दर्ज किया मामला।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …