इंदौर शहर के चंदन थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर कमिश्नर बताते हुए शासकीय कार्य से विरक्त और भ्रमित करने का मामला सामने आया है। जिसमें खुद थाना प्रभारी की शिकायत पर मोबाइल धारक के खिलाफ संबंधित धारों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।
चंदन नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के मुताबिक उन्हें 6266685169 के धारक द्वारा फोन किया गया तथा खुद को पुलिस कमिश्नर बताते हुए उनके द्वारा अपराधियों पर की जा रही करवाई एवं आवश्यक कार्यों से उन्हें विरक्त कर भ्रमित किया गया। क्योंकि आरोपी द्वारा खुद को कमिश्नर ऑफ पुलिस बताया गया था। इसलिए थाना प्रभारी पहले प्रभाव में आ गए, लेकिन बाद में जांच करने पर उक्त व्यक्ति का छल सामने आ गया। पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर उसके धारक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा कायम किया है तथा उसकी तलाश कर रही है।