कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मध्यप्रदेश में जनता कर्फ्यू की अवधि को 15 मई तक बढ़ा दिया गया है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हम निर्णायक दौर में पहुंच गाए हैं और अब हम कोरोना पर अंतिम प्रहार कर सकते हैं।
इसके लिए जरूरी है कि समस्त आवश्यक दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाए। इससे पहले मप्र में 7 मई तक जनता कर्फ्यू लागू किया गया था।
मप्र के विभिन्न जिलों के अधिकारियों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मानवता पर संकट है,
इसमें हम सबको एकजुट होकर प्रयास करना होगा। राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर अभी कार्य करने की जरूरत है।
मतभेदों पर बाद में चर्चा कर लेंगे, अभी जीवन बचाना जरूरी है। सीएम ने कहा कि कुछ निजी अस्पतालों में इलाज का अधिक पैसा लेने की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे संकट के समय में जनता को लूटने वाले अस्पतालों को मैं नहीं छोड़ूंगा।
विवाह जैसे आयोजनों की इजाजत नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि शादी-विवाह के कारण संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ जाता है। ऐसी परिस्थितियां हमें विवाह जैसे आयोजन की इजाजत हम नहीं देते हैं।
मैं अपने सभी जनप्रतिनिधियों साथियों से आग्रह करता हूं कि मई में शादियां न हो इसके लिए लोगों को प्रेरित करें।
तीसरी लहर के लिए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यदि तीसरी लहर आती है तो उसके लिए भी हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।
प्रत्येक जिले में ऑक्सिजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, सिटी स्कैन आदि मशीनें लगाई जा रही हैं। प्रदेश में 95 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।