Breaking News

रेमडेसिविर पर हाहाकार: डॉक्टर्स की सलाह- घबराहट में न लगवाएं इंजेक्शन, सभी को इसकी जरूरत नहीं, सिर्फ इन परिस्थितियों में ही लगाना जरूरी।

रेमडेसिविर पर हाहाकार: इंदौर के डॉक्टर्स ने सलाह दी है. इंजेक्शन को जबरदस्ती न लें. इसकी कोई जरूरत नहीं. डॉक्टर्स ने बताया कि किन परिस्थितियों में इस इंजेक्शन की जरूरत है. इसकी जरूरत सभी को नहीं है.

इंदौर. पूरे देश में रेमडेसिविर इंजेक्शन पर मचे हाहाकार के बीच इंदौर के डॉक्टर्स ने जनता से अपील की है कि इसके प्रति जागरूक हों. शुक्रवार को चाचा नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमंत जैन,  आईएमए अध्यक्ष डॉ. सतीश जोशी, अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी सहित अन्य डॉक्टर्स ने मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य को लेकर कई बातें शेयर कीं.

डॉक्टर्स ने कहा कि लोग घबरा गए हैं. इस वजह से जबरदस्ती रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवा रहे हैं. जबकि, उनको इसकी जरूरत ही नहीं है. जनरल प्रैक्टिशनर्स भी ये इंजेक्शन प्रिस्क्राइब कर रहे हैं. इसलिए गैरजरूरी इस्तेमाल के कारण इस इंजेक्शन की मांग एकदम बढ़ गई है और लोग परेशान हो रहे हैं. यदि हम इस तरह से न करें तो रेमडेसिविर के फालतू उपयोग पर 25% रोक अपने आप लग जाएगी. लोगों को समझना होगा कि हर मरीज को इसकी जरूरत नहीं है.

डॉक्टर्स  ने कहा- इन परिस्थितियों पर रखें नजर, क्या करें क्या न करें

डॉक्टर्स ने बताया कि रेमडेसिविर उस वक्त लगवाएं जब सीटी स्कैन में 10% संक्रमण दिख रहा हो, लेकिन ऑक्सीजन सेचुरेशन 94 से कम हो और बीमारी के लक्षण भी हों. रिपोर्ट पॉजिटिव आए तो पहले डॉक्टर को दिखाएं.

मन से दवा न लें, रेमडेसिविर की जगह फेविपिराविर भी ले सकते हैं. यह भी एंटीवायरस ड्रग है. यदि रेमडेसिविर के दो डोज लग गए हों और दवा नहीं मिल रही हो तो ओरल मेडिसिन से काम चलाया जा सकता है. फेविपिराविर दी जा सकती है.

प्लाज्मा थैरेपी व रेमडेसिविर तभी कारगर है जब बीमारी के शुरुआती लक्षण सामने आने के बाद इसे दें. कम लक्षण वाले मरीज को यह नहीं दी जानी चाहिए. पॉजिटिव होने पर छह मिनट वॉक करें.

यदि ऑक्सीजन सेचुरेशन में गिरावट आ जाए, तब तत्काल भर्ती होना चाहिए. यानी वॉक के पहले का सेचुरेशन और बाद के सेचुरेशन में 4% की गिरावट आ जाए तब रेमडेसिविर लगा सकते हैं.

About adminraj

Check Also

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्तदिनांक 09 अगस्त 2025 शनिवार

रक्षाबंधन पर्व पर श्रवणकुमार का पूजन करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त- अपराह्न मुहूर्त –दोप. 12.29 …

Contact Us