Breaking News

आखिर क्यों हुई तहसीलदार और पटवारी की पिटाई ?

कोरोना संक्रमण को लेकर लोग अभी भी संजीदगी नहीं दिखा रहे हैं।शासन द्वारा ऐसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए उन्हें काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ती है। कई जगह तो लोग अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहते हैं और वे भर्ती होने से बचने के लिए जो शासकीय अधिकारी उन्हें लेने आते हैं ,उनके साथ मारपीट तक कर बैठते हैं।ऐसा ही  एक मामला इंदौर का सामने आया है।पॉज़िटिव मरीज को लेने गांव पहुंचे देपालपुर के तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह और पटवारी प्रदीप चौहान के साथ कोरोना पॉज़िटिव मरीज व उसके बेटे द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत  मिली है।मरीज़ अस्पताल  जाना नहीं चाह रहा था।जब जबरन ले जाने की कोशिश की गई परिजनों ने दोनों सरकारी कर्मचारियों पर चांटें व मुक्के बरसा दिए। दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा व मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

About mp01admin

Check Also

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्तदिनांक 09 अगस्त 2025 शनिवार

रक्षाबंधन पर्व पर श्रवणकुमार का पूजन करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त- अपराह्न मुहूर्त –दोप. 12.29 …

Contact Us