Breaking News

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला कोरोना संक्रमण से बेसहारा हुए बच्चो, परिवारों को 5000 प्रति माह पेंशन दी जाएगी

चिंता करेगी शिवराज सरकार

बेसहारा परिवारों को पेंशन, निशुल्क राशन, बच्चो को निशुल्क शिक्षा जैसी सुविधाएं देने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश

कोरोना महामारी में कई परिवारों को तोड़ कर रख दिया है. कई परिवार ऐसे हैं जिनके बुढ़ापे की लाठी के सहारे छिन गए हैं*

कुछ परिवार ऐसे हैं जिनमें मासूम बच्चे बच्चों के सिर से अपने पालक अपने पिता अभिभावक का साया उठ गया है*

ऐसे बच्चों के सामने अब जीवन यापन की समस्या उठ गई है और इसलिए हमने फैसला किया है

ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता, अभिभावक का साया उठ गया, घर में कोई कमाने वाला नहीं है, ऐसे परिवारों को 5000 प्रति माह पेंशन दी जाएगी

ताकि बच्चों को जीवन यापन के लिए परेशान ना होना पड़े ऐसे सभी बच्चों के शिक्षा का निशुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वह अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें

पात्रता ना होने के बावजूद भी ऐसे परिवार को फ्री राशन दिया जाएगा

ताकि भोजन का इंतजाम हो सके पर अगर इन परिवार में कोई सदस्य ऐसा है या पति नहीं रहे तो

हमारी बहन कोई ऐसी है जो काम धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का ऋण काम धंधे के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा

ताकि फिर से वह अपना काम धंधा जीवन यापन के लिए प्रारंभ कर सके.

ऐसे दुखी परिवारों को हम बेसहारा नहीं छोड़ सकते,

उनका सहारा हम हैं प्रदेश की सरकार है

ऐसे बच्चों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो प्रदेश के बच्चे हैं, प्रदेश उनकी देखभाल करेगा, प्रदेश उनकी चिंता करेगा,

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us