Breaking News
Home / मुख्य खबरे / कमिश्नर के स्टिंग ने जमा दिया रंग,कई कुंभकर्णों की हो गई नींद हराम।

कमिश्नर के स्टिंग ने जमा दिया रंग,कई कुंभकर्णों की हो गई नींद हराम।

राजेश उषा शर्मा, इंदौर।

मोटी तनखाह, तमाम सुख सुविधा और रुतबा पाकर भी अपने कर्तव्य और अपनी जिम्मेदारी से विमुख होने वाले, हरामखोर, निकम्मेपन और ड्यूटी के दौरान कुंभकर्ण की नींद सोने वाले पुलिस अधिकारियों अब खैर नहीं,,,,

शिवराज ने एक सुनियोजित योजना के तहत ही सिंघम ही नही एक बेहद वर्सेटाइल और बिरले आईपीएस को इस अद्भुत व्यवासायिक राजधानी शहर को सौंपा है,,,, सहज, सरल, कड़क, सुझभूज और तो और गंभीर और डेडलाइन मामलों को भी कुशलता से निपटाने में भी मिश्र का कोई जवाब ही नही,,,,
मिश्र का डी आई जी से आई जी फिर कमिश्नरी में भी कई नामों को पछाड़ते हुए कमिश्नर की कुर्सी पर काबिज होना कोई मामूली बात नही,,,

बदले, संवरते और बढ़ते शहर के भूगोल पर पुलिस कप्तान की निगाहें गढ़ी हुई है,,, यहीं नही असामाजिक तत्वों/गुंडों/हिस्ट्री शीटरो/ की कुंडलियां भी कप्तान ने भली भांति खंगाल रखी है,,,, कप्तान की पैनी नज़र भूमाफियों पर भी सतत जमी हुई है,,,, महकमे में भी कई अधिकारी उनके रडार पर हैं जो अतिशीघ्र बेपर्दा होंगे और कार्यवाही भी होगी,,,,

राजनीति के अखाड़े को भी सफलतापूर्वक मैनेज करना भी मिश्र बखूबी जानते हैं,,,, अपने अफसरों को समय समय पर शाबाशी देना मिश्र की विशेषता है,,,, गुंडों/ भूमाफियों की कमर तोड़ने, जुर्म को रोंदने और कुचलने में मिश्र की बुल्डोजर प्रणाली भी अद्भुत है,,,*कुल मिलाकर गुंडों के लिए और क्राइम के लिए हरि चारी *एक कहर है*,,,

हाल ही के कप्तान के स्टिंग ने कई निकम्मे अधिकारियों की नींद हराम कर दी है,,, खौफ पैदा हो गया,,, इस अचानक स्टिंग से कई सुस्त अधिकारी चार्ज होंगे,,, एक्शन में आयेंगे,,,मैदान में होंगे,,, क्राइम कंट्रोल होगा,,, गुंडों पर सख्ती होगी और इनपर लगाम भी लगेगी,,,, जो जाग जाएंगे , मुस्तैद होंगे और अलर्ट होंगे वो बने रहेंगे अन्यथा उनकी रवानगी सुनिश्चित और तय है,,,, आपने निश्चित ही वर्दी का मान ही नही खौफ और रौब भी बढ़ाया है,,, साथ ही वर्दी के सितारों की चमक भी बढ़ाई है,,,

शहरवासियों पर इस सतत स्टिंग से सुखद संदेश भी जायेगा,,, अमन और चैन का सुखद और शुभ वातावरण भी निर्मित होगा,,,,,
मिश्र साहब को इस अद्भुत और दबंग स्टिंग सफलता के लिए सादर बधाई 💐💐

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *