Breaking News
Home / इंदौर / यह खबर आपके काम की हो सकती है,घर बैठे डॉक्टर से लीजिए अपॉइंटमेंट !
Portrait an unknown male doctor holding a stethoscope behind

यह खबर आपके काम की हो सकती है,घर बैठे डॉक्टर से लीजिए अपॉइंटमेंट !


इंदौर मरीजों को देखने के लिए निःशुल्क ऑनलाइन टेलीमेडिसिन हेतु आयुष क्योर बनाया गया है। प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपनी सुविधानुसार डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। नियत समय पर डॉक्टर आपको खुद कॉल करेंगे और आपकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे और आपको बीमारी में जो दवाइयां आवश्यक है वह भी बताएंगे। यह आयुष विभाग की पूरी तरह निःशुल्क व्यवस्था है। यह ऐप पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें एक सुविधा यह भी है कि आप अपनी बीमारी की रिपोर्ट डॉक्टर के पास भेज सकते हैं। डॉक्टर इन के आधार पर आपको चिकित्सा देंगे। इसमें यह भी व्यवस्था रखी गई है कि आप अपनी सुविधा अनुसार डॉक्टर से कंसल्टेशन लेने का दिनांक एवं समय अपनी सुविधानुसार रख सकते हैं। तय समय पर डॉक्टर वीडियो कॉल के माध्यम से आपको परामर्श देंगे, तो आइए मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग कि इस बेहतरीन सुविधा का लाभ ले।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *