Breaking News

एंबुलेंस नहीं मिली तो,बाइक पर खाट बांधकर बीमार बेटी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा मजबूर पिता ।

मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती एक और तस्वीर देवास जिले से नजर में आई है। दरअसल देवास जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कलई खोल कर रख दी है। वीडियो सतवास स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है। वीडियो में एक बाइक पर चारपाई बंधी दिख रही है। उस पर एक युवती लेटी हुई है। बताया जा रहा है कि युवती को इलाज के लिए एंबुलेंस नहीं मिल पाई, जिस कारण मजबूरन उसका पिता बाइक पर ही चारपाई बांधकर अस्पताल पहुंच गया। वीडियो सामने आने के बाद देवास स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

CMHO डॉ एमपी शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि कैलाश अपनी बेटी का इजाल कराने के लिए अक्सर अस्पताल आते हैं। इससे पूर्व में वे बेटी को एम्बुलेंस से ही उपचार के लिए लेकर आये थे, लेकिन उस दिन उन्हें एंबुलेंस क्यों नहीं मिल पाई, इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी टीम मिर्जापुर जाकर उसका उचित उपचार करेगी।

 
जानकारी के मुताबिक, खातेगांव तहसील के मिर्जापुर निवासी कैलाश की 19 वर्षीय बेटी विकलांग है। वह डेढ़ साल पहले घर के ही बाहर एक गड्ढ़े में गिर गई थी, जिसके बाद से उसकी कमर के नीचे का हिस्सा काम नहीं करता है। कैलाश अपनी बेटी के इलाज के लिए अक्सर सतवास स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं। यह वीडियो शनिवार का है, जब कैलाश अपनी बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे।

About mp01admin

Check Also

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्तदिनांक 09 अगस्त 2025 शनिवार

रक्षाबंधन पर्व पर श्रवणकुमार का पूजन करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त- अपराह्न मुहूर्त –दोप. 12.29 …

Contact Us