ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा अभिनेत्री अनन्या पांडे से पूछताछ की जा रही है। एनसीबी ने सुबह 11 बजे अनन्या पांड को बुलाया गया था। इससे पहले गुरुवार को मामले में पहली बार अनन्या पांडे का नाम आया। एनसीबी की टीम सुबह ही चंकी पांडे के घर पहुंच गई थी और अनन्या को नोटिस जारी किया था। अधिकारी अपने साथ कुछ सामान भी लेकर वहां से निकले थे। इसके बाद एनसीबी की टीम शाहरुख खान के बंगले पर पहुंची थी। अभिनेत्री अनन्या पांडे का नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ हुई व्हाट्सऐप चैट में मिला था। इसके बाद से ही एनसीबी ने मामले में जांच का दायरा ओर बढ़ा दिया था।
इस बीच, मन्नत में शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान की धड़कने तेज होती दिखाई पड़ रही हैं। दरअसल, आर्यन खान की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होना है। अगर उस दिन भी किसी कारण से सुनवाई नहीं हुई या जमानत नहीं मिली तो आर्यन खान की दिवाली भी आर्थर रोड़ जेल में ही कटेगी, क्योंकि उसके बाद कोर्ट में दिवाली की छुट्टियां लगने जा रही है । स्पेशल कोर्ट ने आर्यन खान को 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है । अब सबकी नजर सोमवार को आर्यन खान की हाई कोर्ट में लगी जमानत याचिका पर लगी है।
ePaper मध्य प्रदेश पोर्टल. ePaper मध्य प्रदेश
				
		