Breaking News
Computer image of a coronavirus

देश में कोरोना बेकाबू, कई राज्यों में स्कूल-कालेज बंद, ऑफ लाइन परीक्षाओं पर भी सवाल, जाने मध्य प्रदेश में क्या है स्कूल-कॉलेजों के हाल

 कोरोना वायरस और ओमिक्रोन के केस देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच कई राज्यों की सरकारों ने विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ तत्काल आधार पर स्कूल-कॉलेज बंद का आदेश जारी किया है। वहीं कई प्रदेशों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लग लागू हो गया है। हालांकि स्कूल- कालेज बंद करने को लेकर अभी मध्य प्रदेश में स्थिति स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार इस पर कुछ फैसला ले सकती है। संभवत सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा इस मामले में में बैठक के बाद स्कूल-कॉलेज के खोले जाने पर कोई फैसला लिया जा सकता है।

उधर तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गोवा, हरियाणा और तेलंगाना के स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया है। कई प्रदेशों ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के कारण 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खुले हैं। हालांकि इन्हें भी जल्द बंद करने की रणनीति पर सरकारे विचार कर रही है।

स्कूलों में टीकाकरण अभियान हुआ तेज

कई राज्यों की सरकारों ने स्कूल परिसर में टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। जिससे अधिक से अधिक बच्चों के आसानी से वैक्सीन लग सके। सीबीएसई, सीआईएससीई और स्टेट बोर्ड ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे अभिभावक को अपने बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें। उधर कई उच्च शिक्षा संस्थान आईआईटी गुवाहाटी, खड़गपुर और एआईटी हमीरपुर में कोविड मामले सामने आए है। जिसको लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार भी चिंतित नजर आ रही है।

मध्य प्रदेश में मथन जारी

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मध्य प्रदेश सरकार भी चिंतित नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम से मुख्यमंत्री की अगुवाई में होने वाली एक बैठक में स्कूल-कॉलेज को पूर्णतया ऑनलाइन करने संबंधी मसले पर कोई निर्णय हो सकता है। इस मामले में स्कूली शिक्षा मंत्री ने भी संकेत दिए है।


महाराष्ट्र सरकार ने कई प्रतिबंधों पर संशोधन किया

 उधर महाराष्ट्र सरकार ने कोविड के 19 प्रतिबंधों पर कई संशोधन किए है। राज्य में 10 जनवरी से रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। ब्यूटी सैलून को बाल काटने वाले सैलून के साथ समूहीकृत किया जाएगा। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुला रहने दिया जाएगा। जिम 50 प्रतिशत क्षमता खुल सकेंगे। केवल वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us