इंदौर जहां ग्रीष्म ऋतु में लगातार तेजी से तापमान बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अप्रैल के मध्य तक तापमान तेजी से बढ़ेगा। लू का खतरा भी लगातार बड़ा है। जिसके मद्देनजर इंदौर कलेक्टर ने लगातार बढ़ती गर्मी के मद्देनजर कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। अब स्कूल सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक लग सकेंगे , वहीं आंगनबाड़ियों का समय सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक किया गया है । उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से जिले में लागू कर दिया गया है ।
Home / इंदौर / ग्रीष्म में तेजी से बढ़ रहा है इंदौर का तापमान, कलेक्टर ने 12 बजे कक्षाओं की छुट्टी के दिए आदेश।
Check Also
इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।
झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …