M.P के चार बड़े शहरों में मंगलवार को भोपाल में दिन तो इंदौर की रात सबसे गर्म रही है। भोपाल में अधिकतम तापमान 41.1 और रात का पारा 21.5 डिग्री दर्ज किया गया। उधर इंदौर में दिन का तापमान 39.9 और रात में 22.2 डिग्री रहा। जबलपुर में भी रात का तापमान 21 डिग्री के पार ही रहा।
प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत कई जिलों में सरकारी-प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग कम कर दी गई है। बुधवार को कई अन्य जिलों में भी टाइमिंग को लेकर फैसला लिया जा सकता है। अगर प्रदेश आगे भी ऐसा ही तपता रहा तो स्कूलों में जल्द गर्मी की छुट्टियां शुरू हो सकती हैं। सामान्य तौर पर स्कूल 30 अप्रैल तक खुले रहते हैं। लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल 20 अप्रैल तक भी गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर सकते हैं।
यह शहर सबसे गर्म
खरगोन, खंडवा, राजगढ़, रतलाम, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), दमोह, खजुराहो, नरसिंहपुर और नौगांव में मंगलवार को दिन का तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहा। वहीं, सागर, खंडवा, रतलाम, दमोह, सीधी, नरसिंहपुर, दमोह, सतना, राजगढ़, धार, खरगोन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़ और गुना में रात का तापमान 21 डिग्री रहा।