Breaking News

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान को एक मार्च से शुरू करने के दिए निर्देश

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने किया उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान के नवीन भवन का निरीक्षण

इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज गीटार चौराहा के समीप बन रहे उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान के नवीन भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर आयुक्त श्रीमती रजनी सिंह, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित सहित अन्य चिकित्सकगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।


संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने एक मार्च 2022 से उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान को प्रारंभ कर संस्थान में ओपीडी सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीक्षित को एम सप्ताह के भीतर संस्थान में नियुक्त सभी चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ को एक मार्च से संस्थान को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिये नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने उत्कृष्ट नेत्र विज्ञान संस्थान के नवीन भवन में बनाई गई सभी ओपीडी, मॉड्यूलर रूम एवं अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में जरूरी सभी आवश्यक मशीनें, दवाइयां एवं अन्य इक्विपमेंट्स की जानकारी ली तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए भी दिशा निर्देश दिए।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us