इंदौर से दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल अब एयर इंडिया की साप्ताहिक दुबई उड़ान से जाने वाले यात्रियों को अब एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर जांच नहीं करवानी होगी। संयुक्त अरब अमीरात सरकार की इस घोषणा के बाद ट्रैवल एजेंटों ने अपने यात्रियों को इस बारे में बता दिया है। मालूम हो इंदौर से दुबई के लिए प्रत्येक बुधवार को फ्लाइट जाती है।

यात्रियों की जेब पर नहीं पड़ेगा अतिरिक्त खर्च का बोज
दसअसल अब तक भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों को यात्रा के 48 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर जांच तो करवानी ही होती थी, वहीं यात्रा के छह घंटे पहले एयरपोर्ट पर ही उनकी रैपिड पीसीआर जांच भी होती है। इसके लिए यात्रियों को शुरू में 3350 रुपये तक का शुल्क देना होता था। बाद में यह शुल्क घटाकर 2900 रुपये कर दिया गया था। अब इस रैपिड पीसीआर जांच की जरूरत नहीं रहेगी। कई बार ऐसा भी हुआ जब यात्री 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट लेकर एयरपोर्ट आए और यहां पर की गई रैपिड पीसीआर जांच रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। ऐसे यात्रियों को यात्रा नहीं करने दी जाती थी।
ePaper मध्य प्रदेश पोर्टल. ePaper मध्य प्रदेश