नागा नागिन की पौराणिक कथाए हमेशा से रौचक रही है, लेकिन ऐसे ही किस्से असल जिंदगी में सामने खड़े हो जाए तो सुनकर ही रौगटे खड़े हो जाते है। दरअसल ताजा मामला मध्य प्रदेश के सीहोर का है, जहां एक व्यक्ति ने नाग को पीट-पीटकर मार डाला। इसके 15 घंटे बाद नागिन ने उसके 12 साल के बेटे को डस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। मामला बुदनी तहसील के जोशीपुर गांव का है। पेशे से मजदूर किशोरी लाल के घर नवरात्रि के जवारे रखे हुए हैं। उसे गुरुवार सुबह 9 बजे घर के पास एक नाग दिखाई दिया, जिसे किशोरी ने मारकर जंगल में फेंक दिया। रात 2 बजे नागिन ने घर में सो रहे उसके बेटे रोहित को डस लिया। जिससे कुछ ही घंटो में उसके बच्चे की भी मौत हो गई।
चश्मदीदों की माने तो रोहित के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जागे। परिजनों ने पहले उसकी झाड़-फूंक कराई। इसके बाद भी हालत बिगड़ती गई तो बच्चे को नर्मदापुरम (होशंगाबाद) अस्पताल ले जाया गया। यहां से शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन रोहित को वापस गांव ले गए। उन्होंने गांव में दोबारा झाड़-फूंक कराई। सुबह करीब 5 बजे रोहित की मौत हो गई। हालांकि यह घटना अब प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है। उधर गांव वालों का मानना है कि नागिन ने अपने नाग की मौत का बदला लिया है, वहीं किशोरी के परिवार में भी डर का माहौल है, उन्हें यह डर सता रहा है कि अगर नागिन ने बदला लिया है तो कही वो दोबारा परिवार के किसी सदस्य पर हमला ना बोल दे।