Breaking News

नहीं कर सकता पति पत्नी को मोबाइल या बैंक पासवर्ड साझा करने के लिए मजबूर :- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट- उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ ने कहा है कि कोई पति अपनी पत्नी को उसकी निजी जानकारी, संचार, व्यक्तिगत वस्तुएं और यहां तक कि मोबाइल फोन और बैंक खातों के पासवर्ड साझा करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।

जस्टिस राकेश मोहन पांडे की एकल पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पति ऐसा करने के लिए दबाव डालता है, तो यह उसकी पत्नी की गोपनीयता का उल्लंघन होगा और घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम (PWDV) के प्रावधानों को लागू करने का आधार बन सकता है।

कोर्ट ने कहा, “विवाह का यह अर्थ नहीं कि पति को स्वचालित रूप से पत्नी की निजी जानकारी, संचार और व्यक्तिगत वस्तुओं तक पहुंच मिल जाए।

पति पत्नी से मोबाइल या बैंक पासवर्ड साझा करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता और ऐसा करना गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन और संभावित रूप से घरेलू हिंसा माना जाएगा। वैवाहिक गोपनीयता, पारदर्शिता और आपसी विश्वास के बीच संतुलन होना चाहिए।” पुरा मामला: याचिकाकर्ता-पति ने हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13(1)(i-a) के तहत ‘क्रूरता’ के आधार पर विवाह विच्छेद की याचिका फैमिली कोर्ट में दाखिल की थी। पत्नी ने याचिका में लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए अपना जवाब दाखिल किया।

तलाक की प्रक्रिया के दौरान पति ने दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन देकर पत्नी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) मांगे क्योंकि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी तरह का एक आवेदन फैमिली कोर्ट में भी दिया गया, जिसमें अधिकारियों को पत्नी की कॉल डिटेल देने का निर्देश देने की मांग की गई, जिसे फैमिली कोर्ट ने खारिज कर दिया।

इसी खारिज आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि तलाक की याचिका ‘क्रूरता’ के आधार पर दायर की गई थी, ‘व्यभिचार’ के आधार पर नहीं। पति ने पहली बार CDR मांगते समय पत्नी पर अपने बहनोई के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया था, लेकिन यह नहीं बताया कि कॉल डिटेल्स क्यों जरूरी हैं।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट कोर्ट ने के.एस. पुट्टस्वामी बनाम भारत सरकार (2017), PUCL बनाम भारत सरकार (1996) और मिस्टर X बनाम हॉस्पिटल Z (1998) जैसे महत्वपूर्ण फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि गोपनीयता का अधिकार व्यक्ति की निजी अंतरंगता, वैवाहिक संबंधों की पवित्रता और यौन पहचान को भी संरक्षण देता है। इसलिए फैमिली कोर्ट द्वारा याचिका खारिज करना उचित था

जस्टिस पांडे ने आगे कहा कि विवाह के भीतर भी पति-पत्नी को गोपनीयता का अधिकार है, जो संविधान अनुछेद 21 द्वारा संरक्षित है

कोर्ट ने कहा

” “घर या ऑफिस में की गई मोबाइल बातचीत जो अक्सर अंतरंग और गोपनीय होती हैं, वे निजी जीवन का अहम हिस्सा हैं और उन पर हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता

कोर्ट ने यह भी कहा कि वैवाहिक संबंधों में साझेदारी जरूर होती है, लेकिन इससे यह अर्थ नहीं निकलता कि कोई एक साथी दूसरे की निजता, स्वतंत्रता और संचार में मनमाने ढंग से हस्तक्षेप करे। इस प्रकार, कोर्ट ने पति की कॉल डिटेल्स की मांग वाली याचिका खारिज करने के फैमिली कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा क्योंकि ऐसा आदेश देना पत्नी के गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन होता।

रेफरेंस के लिए कृपया Wp227 – 612/2015 पर जजमेंट को देखा जा सकता है ।

About mp01admin

Check Also

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्तदिनांक 09 अगस्त 2025 शनिवार

रक्षाबंधन पर्व पर श्रवणकुमार का पूजन करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त- अपराह्न मुहूर्त –दोप. 12.29 …

Contact Us