भोपाल – यह खबर किसनों के लिए महत्वपूर्व हो सकती है, क्योकि समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों के लिए यह काम की खबर है। वे 13 अप्रैल तक स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं। इसके बाद स्लॉट बुक नहीं होंगे। स्लॉट बुकिंग के बाद वे 7 दिन के अंदर गेहूं लेकर सेंटर पर पहुंच सकते हैं। जैसे किसी किसान ने 1 मई का स्लॉट बुक किया है, तो वह 7 मई तक गेहूं सेंटर पर बेच सकता है। प्रदेश के दो संभाग इंदौर-उज्जैन में 10 मई तक और भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर-चंबल संभाग में 16 मई तक गेहूं खरीदा जाएगा। जिसकी तैयारिया लगभग पूर्ण कर ली गई है। अब किसान भाईयों को अपनी सुविधा के अनुरुप जल्द निर्णय लेना होगा।
यह भी माना जा रहा है कि स्लाट बुकिंग के माध्यम से सरकार संभवत: गेहूं आवक का आकलन भी लगाना चाहती है, ताकि बारदाना, परिवहन और स्टोरेज जैसी तैयारी की जा सके। इसलिए 13 अप्रैल तक स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है। www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है। किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग हो सकेगी। जिसकों लेकर तैयारिया लगभग पूर्ण हो चुकी है।