मराठी भाषा रक्षण समिति द्वारा इंदौर के प्रीतम लाल दुआ सभागृह में समाज के कई वरिष्ठ जन और प्रतिभावन युवक , युवती और महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
दरअसल मराठी भाषी रक्षण समिति विगत कई वर्षों से समाज के प्रतिभावान लोगों को एकजुट कर उनकी प्रतिभाओं का प्रतिवर्ष सम्मान करती आई है । ताकि समाज के लोगो के योगदान की देश और समाज में सराहना हो सके । इस अवसर पर इंदौर के जाने-माने अभिभाषक डॉक्टर अजिंक्य डगाउनकर का भी सम्मान हुआ । लॉ में पीएचडी करने वाले डॉ अजिंक्य ने इस अवसर पर समाज को संबोधित करते हुए ना सिर्फ ढाई हजार रुपए की राशि दान स्वरूप समाज के कार्यों के लिए अर्पित की। वही समाज के लोगों के लिए मुफ्त विधि सलाह देने की बात भी कही।
कार्यक्रम के संचालक और संस्थापक अनिल कुमार धड़वाईवाले रहे। इस मौके पर मुंबई से आए प्रखर वक्ता अंजलि कुलकर्णी, प्रीतफूल प्रीत और गजानन तुपे सहित समाज के कई वरिष्ठ जन शामिल हुए।