Breaking News
Home / इंदौर / अब घरेलु गैस ने दिया महगाई का झटका, प्रदेश में सिलेंडर एक हजार पार।

अब घरेलु गैस ने दिया महगाई का झटका, प्रदेश में सिलेंडर एक हजार पार।

महगाई डायन खाए जात है। पेंट्रोल, डिजल, सीएनजी और अन्य खाद्य समाग्री के साथ अब मध्यप्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। इस बार 50 रुपए प्रति सिलेंडर रेट बढ़े हैं। राजधानी भोपाल में सिलेंडर की कीमत 1 हजार के पार हो गई है। अब यहां 1005.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। प्रदेश में ग्वालियर, भिंड-मुरैना में सबसे महंगा है। इन शहरों में सिलेंडर के नए रेट करीब 1083.50 रुपए हो गए हैं। प्रदेश के लगभग 46 जिलों में रेट 1 हजार रुपए से ज्यादा हो गए हैं।

दरअसल पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की बढ़ती कीमतों के साथ अब घरेलू गैस सिलेंडर ने भी लोगों को झटका दिया है। अचानक हुए इस इजाफे ने लोगों को हैरान कर दिया। इससे पहले अप्रैल में 50 रुपए बढ़े थे। यानी, सवा महीने में ही घरेलू गैस के रेट 100 रुपए तक बढ़ गए। कर्मशियल गैस सिलेंडर भी 1 मई को महंगा हो चुका है। इंदौर में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *