मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना 2022 का शुभारंभ कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 13 मई 2022 को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उद्योग संचालनालय के आदेशानुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री ए.के. चौहान द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कार्यक्रम हेतु प्रबंधक श्रीमती संध्या बामनिया, सहायक प्रबंधक श्रीमती पार्वती मोरी तथा सहायक वर्ग-2 श्री नवीन बाथम कार्यक्रम हेतु स्टार्टअप आगंतुकों से सम्पर्क कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करेंगे, इस कार्य में ऐसे उद्यमी भी सम्मिलित हो सकते हैं जो मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में ऋण लेना चाहते हैं। अन्य अभ्यर्थी ऐसे भी हो सकते है जो स्वयं के व्यय से स्टार्टअप गतिविधि स्थापित करना चाहते है। इस कार्य में प्रबंधक श्रीमती संध्या सिंह अलावा ऐसे इन्क्युबेटर, कॉलेज के प्राचार्य एवं तकनीकी शिक्षा से संबंधित संस्थाओं के प्राचार्यगणों की सूची उपलब्ध कराने का कार्य देखेंगी। प्रबंधक श्रीमती संध्या सिंह अलावा पुलिस कमिश्नर इंदौर जिला कलेक्टर, यातायात प्रभारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था हेतु समन्वय का कार्य देखेंगी। प्रबंधक श्रीमती इति शर्मा सेक्टर सेमीनार के प्रभारी, इंदौर के आमंत्रितो/अतिथियों को आमंत्रण पत्र का वितरण, इंदौर एवं अन्य जिलों से आमंत्रित किये गये स्टार्टअप्स के साथ समन्वय का कार्य देखेंगी। सहायक प्रबंधक श्री महेन्द्र गुप्ता प्रबंधक श्रीमती संध्या सिंह अलावा को सौंपे गये कार्यो में सहयोग करेंगे।
इसी प्रकार सहायक प्रबंधक श्री आदित्य गुप्ता पंजीयन कार्य के साथ जनसम्पर्क कार्यालय एवं स्थानीय समाचार पत्रों के संवाददाताओं एवं महाविद्यालय/तकनीकी संस्थाओं से सम्पर्क कर कार्यक्रम का व्यापार प्रचार प्रसार करना तथा कार्यक्रम के अपडेट्स संबंधितो तक समय-समय पर पहुंचाने का कार्य देखेंगे। सहायक प्रबंधक श्री मुकेश वैष्णव पंजीयन कार्य के साथ इन्दौर के आमंत्रितो, अतिथियों को आमंत्रण पत्र का वितरण, उद्योग संचालनालय उपसंचालक श्री अम्बरीष के समन्वयक एवं निर्देशन में कार्य निष्पादन करेंगे। सहायक प्रबंधक सुश्री मोनिका मालवीय अतिथियों की बैठने की व्यवस्था, हाई टी की व्यवस्था, विशेष अतिथियों के स्वागत आदि कार्यों की रूपरेखा एवं व्यवस्था देखेंगी।
सहायक वर्ग 3 श्रीमती शोभना भंडारी, स्टेनोग्राफर श्रीमती उषा मदनकर तथा सहायक वर्ग 3 श्री नवीन जाधव कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों हेतु रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन का कार्य देखेंगे। सहायक वर्ग 3 श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह पंजीयन कार्य के साथ हेल्पडेस्क प्रभारी, आगंतुकों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार बैठक व्यवस्था, विशिष्ट अतिथियों के लिये बैठक व्यवस्था, का कार्य देखेंगे।