ओर बात तुफान से जुड़ी, दरअसल बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करने के बाद साइक्लोन असानी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग अलर्ट जारी किया है कि ओडिशा, बंगाल और आंध्र प्रदेश में तूफानी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि वे किसी सुरक्षित जगह शरण लें। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल के हावड़ा, कोलकाता, हुगली और पश्चिमी मेदनीपुर जिलों में तूफान और हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की माने तो कल ओड़िशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। हालांकि, अगले 48 घंटों में तूफान के कमजोर होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यह साइक्लोन असानी का असर सबसे अधिक अंडमान निकोबार से लगभग 610 किमी उत्तर-पश्चिम में, पोर्ट ब्लेयर से 500 किमी पश्चिम में, विशाखापत्तनम से 810 किमी दक्षिण-पूर्व और पुरी से 880 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की माने तो असानी तूफान का असर नार्थ इंडिया में नहीं रहेगा।